भारतीय ज्योतिष(वैदिक एस्ट्रोलॉजी)
24 Jul
0

भारतीय ज्योतिष(वैदिक एस्ट्रोलॉजी)

Posted By: Yagyadutt Times Read: 1006

भारतीय ज्योतिष(वैदिक एस्ट्रोलॉजी)

भारतीय ज्योतिष सम्पूर्ण ज्योतिष का एक महत्वपूर्ण अंग है| ज्योतिष में इसे विशेष महत्व दिया जाता है क्योंकि यदि इसके बारे में किसी भी व्यक्ति को सम्पूर्ण ज्ञान नहीं है तो वह ज्योतिष के किसी भी क्षेत्र में कार्य नहीं कर पाता| ज्योतिष में आगे बढ़ने के लिए उसे विशेष रूप से वैदिक ज्ञान का होना बेहद ही आवश्यक है| वैदिक जिसमे कि व्यक्ति यह सिखता है कि ग्रह, नक्षत्र, करण, वार, योग, लग्न क्या होते है तथा इनके क्या कार्य होते है| यह किसी भी व्यक्ति को किस प्रकार से लाभ या हानि पहुंचाते है| इनके क्या कार्य है क्या विशेषताएं है| जिसके बाद एक आम व्यक्ति भी अपनी कुंडली को आसानी से पढ़ना सिख जाता है तथा किसी दूसरे व्यक्ति के बारे में भी यह जान लेता है कि वह किस स्वभाव का है| वैदिक ज्योतिष को ही यदि बारीकी से पढ़ लिया जाये तो और कोई शास्त्र अधिक मात्रा में ढूंढ़ने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी| 

Comments
Write Comment
INDIAN INSTITUTE OF ASTROLOGY & GEMOLOGY © 2025 . All Rights Reserved | IIAG